डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय, खंडवा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। यह कार्यक्रम खेल विभाग एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पतंजलि योग केंद्र की प्रशिक्षक आस्था उपाध्याय मुख्य अतिथि रहीं। कुलपति डॉ. अरुण जोशी ने युवाओं से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योग को "सॉफ्ट पावर" बताते हुए भारत की प्राचीन संस्कृति की वैश्विक स्वीकृति पर प्रकाश डाला गया।