डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, खंडवा में 11-12 जुलाई 2025 को ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मधुकांत पटेल की उपस्थिति में SHILP परियोजना (Soil Health Improvement and Livelihood Promotion Program) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. अरुण जोशी, कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति रही। पहले दिन परिचय, परियोजना प्रस्तुति, प्रयोगशाला भ्रमण, मृदा नमूना विश्लेषण और प्रेरक व्याख्यान जैसे सत्र आयोजित हुए। दूसरे दिन छात्रों द्वारा लाइव फील्ड विज़िट और प्रायोगिक गतिविधियाँ की गईं। कार्यक्रम का संयोजन श्री गोविंद देवड़ा, श्री आशीष राजपूत एवं प्रो. ज्योति गौर द्वारा किया गया।