छानगांवभादर पुलिस द्वारा "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के तहत डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यालय डीएसपी अनिल चौहान एवं थाना प्रभारी विकास धरवे ने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। छात्रों को नशे की आदत से बचने और सतर्क रहने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन और नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया।