डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, खंडवा में दीक्षारंभ कार्यक्रम 2025-26 का तीन दिवसीय आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक संरचना से परिचित कराना रहा। पहले दिन कुलपति डॉ. अरुण जोशी व कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी के प्रेरणादायक उद्बोधन हुए। दूसरे दिन सामाजिक सरोकार, एनएसएस, एनसीसी व शोध की संभावनाओं पर उपयोगी सत्र हुए। तीसरे दिन विद्यार्थियों को लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं, स्कॉलरशिप, रामन प्रज्ञा परीक्षा, IIC और करियर गाइडेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। तीनों दिन विद्यार्थियों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली।