'संतोष चौबे' के ताजा कहानी संग्रह 'ग़रीबनवाज़' का लोकार्पण

प्रेस विज्ञप्ति

'संतोष चौबे' के ताजा कहानी संग्रह 'ग़रीबनवाज़' का लोकार्पण एवं पुस्तक चर्चा 04 सितंबर को साहित्य अकादमी, दिल्ली में आयोजित होगा लोकार्पण समारोह वरिष्ठ कवि–कथाकार, निदेशक विश्व रंग एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे के ताजा कहानी संग्रह 'ग़रीबनवाज़' का लोकार्पण समारोह एवं पुस्तक चर्चा का आयोजन दिनांक 4 सितंबर 2025 (गुरुवार) को शाम 4.00 बजे से साहित्य अकादमी, दिल्ली के सभागार में होगा। यह आयोजन वनमाली सृजन पीठ दिल्ली एवं राजकमल प्रकाशन समूह, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व श्री संतोष चौबे के छः कहानी संग्रह 'हल्के रंग की कमीज', 'रेस्त्राँ में दोपहर', 'नौ बिन्दुओं का खेल', 'बीच प्रेम में गाँधी', 'मगर शेक्सपियर को याद रखना' तथा 'प्रतिनिधि कहानियाँ' प्रकाशित और चरित्र हुए हैं। 'ग़रीबनवाज़' का लोकार्पण समारोह सुप्रसिद्ध कथाकार ममता कालिया जी के आत्मीय सान्निध्य में आयोजित होगा और अध्यक्षता वरिष्ठ रचनाकार श्री जानकी प्रसाद शर्मा करेंगे। श्री संतोष चौबे अपने ताजा कहानी संग्रह से कहानीपाठ करेंगे। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ कवि एवं वनमाली सृजन पीठ, दिल्ली के अध्यक्ष श्री लीलाधर मंडलोई देंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ आलोचक–संपादक श्री अखिलेश, वरिष्ठ आलोचक श्री विनोद तिवारी, अल्पना मिश्र एवं आशुतोष कहानी संग्रह पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा रचनाकार श्री प्रांजल धर करेंगे। राजकमल प्रकाशन समूह के श्री अशोक माहेश्वरी आभार व्यक्त करेंगे। 'उनके हिस्से का प्रेम' और 'ग़रीबनवाज़' कहानियों का होगा मंचन 05 सितंबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD), नई दिल्ली के सम्मुख सभागार में सँवरेगा कहानियों का मंच वनमाली सृजन पीठ, दिल्ली के तत्वावधान में 'संभव' आर्ट ग्रुप, दिल्ली द्वारा संतोष चौबे की दो कहानियाँ 'उनके हिस्से का प्रेम' और 'ग़रीबनवाज़' का नाट्य मंचन प्रख्यात नाट्य निर्देशक देवेन्द्र राज अंकुर के निर्देशन होगा।

कहानियों का मंचन 05 सितंबर 2025 शाम 6:30 बजे से सम्मुख सभागार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली में होगा।

संतोष चौबे’ के ताजा कहानी संग्रह ‘ग़रीबनवाज़’ का लोकार्पण एवं पुस्तक चर्चा 4 को – मारुति वाणी     

संतोष चौबे के ताजा कहानी संग्रह ग़रीबनवाज़ का लोकार्पण एवं पुस्तक चर्चा



Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now