श्री कैलाश मंडलेकर एवं डॉ. रतन चौहान को डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय का अध्येता वृत्ति सम्मान

गरिमामय साहित्यिक समारोह में कुलाधिपति श्री संतोष चौबे ने घोषणा की

 

वनमाली सृजन पीठ के साहित्यिक समारोह में डॉ. सी. वी. रामन विश्वविद्यालय ने वर्ष 2025-26 के लिए प्रख्यात व्यंग्यकार श्री कैलाश मंडलेकर और कवि डॉ. रतन चौहान को एक-एक लाख रुपये की अध्येता वृत्ति प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में कुलाधिपति श्री संतोष चौबे ने दोनों रचनाकारों के शोध कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए वनमाली कथा सम्मान और विष्णु खरे सम्मान प्रारंभ करने की घोषणा की तथा वनमाली जी की पुस्तक कला के आदर्श” का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अरुण जोशी ने की और कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी ने साहित्य संरक्षण के लिए इस पहल को सराहा।

 

 

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now