शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जो विद्यार्थियों को सोचने-समझने की शक्ति दे : रवि चतुर्वेदी
बुरहानपुर के 370 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, दैनिक भास्कर और डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी की संयुक्त पहल
दैनिक भास्कर और डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, खंडवा के संयुक्त तत्वावधान में बुरहानपुर के 370 मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित न रहकर छात्रों को सोचने और समझने की शक्ति प्रदान करने वाली होनी चाहिए। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा।