बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS पिलानी), मुंबई से आए छात्रों के एक दल ने शैक्षणिक अध्ययन के उद्देश्य से हरदा जिले का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने क्षेत्र की शिक्षा, कृषि, पर्यटन एवं समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों का अवलोकन किया।
इस अध्ययन भ्रमण का उद्देश्य हरदा जिले की भूतपूर्व, वर्तमान एवं भविष्य की विकास योजनाओं को समझना तथा स्थानीय स्तर पर संचालित नवाचारों और चुनौतियों का विश्लेषण करना रहा। छात्रों ने प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, ग्रामीण विकास मॉडल तथा सामाजिक सहभागिता से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा की।
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, खंडवा के छात्रों ने भी इस अध्ययन कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की। विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्राकृतिक खेती से संबंधित शोध एवं व्यावहारिक अनुभव साझा किए गए। इस अवसर पर बताया गया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को वास्तविक परिस्थितियों को समझने तथा समाधान आधारित सोच विकसित करने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सिविल सोसायटी, शैक्षणिक संस्थानों एवं स्थानीय समुदाय के साथ संवाद स्थापित किया तथा हरदा जिले के विकास में इनकी भूमिका पर विचार-विमर्श किया। साथ ही कृषि विकास के क्षेत्र में हरदा मॉडल को और अधिक प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं मार्गदर्शकों ने छात्रों को करियर, सामाजिक दायित्व एवं नवाचार आधारित विकास के विषय में प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक चेतना, अनुसंधान दृष्टिकोण एवं व्यावहारिक ज्ञान का विकास करना रहा।
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, खंडवा इस प्रकार की अकादमिक एवं क्षेत्र आधारित गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को समग्र एवं अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।