नई शिक्षा नीति पर सीवी रामन विश्वविद्यालय के छतों का नुक्कड़ नाटक हुआ

खंडवा। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय की सारथी टीम द्वारा नई शिक्षा _ नई उड़ान शीर्षक पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट एवं आर्ट्स विभाग के छात्रों ने सहभागिता करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय ग्राम छैगांव देवी ( खंडवा ) एवं डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय परिसर में स्लोगन पोस्टर एवं संदेश सहित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों एवं नवाचारों का छात्र छात्राओं  को संदेश संप्रेषित किया । कार्यक्रम के सारथी संयोजक सहा. प्रा.दीपक कौशल एवं एक्टिविटी को ऑर्डिनेटर सहा. प्रा. ज्योति गौर थीं।



Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now