दैनिक भास्कर द्वारा निमाड़ के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का आयोजन 13 सितम्बर को खंडवा में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक डॉ. सी. वी. रामन यूनिवर्सिटी, खंडवा रहेंगे। समारोह में क्षेत्र की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का विशेष सहयोग रहेगा। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन शिक्षकों के समाज निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करेगा।