डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया।

डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर (फार्मा विभाग) एम. एल. श्रॉफ स्कूल ऑफ फार्मेसी के तत्वावधान में छात्रों ने रील मेकिंग, पोस्टर पेंटिंग और परिचर्चा के माध्यम से फार्मासिस्ट के महत्व को प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में हर्बल गार्डन का उद्घाटन विशेष अतिथि डॉ. नितिन वत्स एवं डॉ. आर. एन. शर्मा द्वारा किया गया।


कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का फार्मा विभाग देश के प्रख्यात फार्मेसी शिक्षा के जनक एवं औपचारिक फार्मेसी शिक्षा की नींव रखने वाले प्रो. एम. एल. श्रॉफ को समर्पित है। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “थिंक हैल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” निर्धारित की गई थी।


कुलगुरु डॉ. अरुण रमेश जोशी ने कहा कि फार्मासिस्ट समाज और स्वास्थ्य सेवाओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने ज्ञान और कौशल से जनस्वास्थ्य में योगदान दें। विश्वविद्यालय सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में सेवा और दायित्व भावना का संचार करता रहेगा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार श्री अशोक चंद्रावत थे तथा अध्यक्षता पैरामेडिकल विभाग प्रमुख श्री सुखदेव कुमरावत ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन एवं डॉ. श्रॉफ को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। स्वागत उद्बोधन प्रा. देवयानी कानूनगो ने प्रस्तुत किया और एक मरीज तथा मेडिसिन्स के बीच फार्मासिस्ट की सेतु भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं प्रा. आयुषी लाड़ ने फार्मा विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई।


छात्र धीरज पटेल, आकाश, एकता और नम्रता ने इनोवेटिव रील मेकिंग प्रस्तुत की। पोस्टर प्रदर्शनी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में मनीष, गुनगुन, एकता, तुषार, सोनू केशर एवं आफान खान ने भाग लिया।


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आईसेक्ट एवं ए. जी. आई. के डायरेक्टर तथा आई.क्यू.ए.सी. के निदेशक डॉ. नितिन वत्स ने हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया।


कार्यक्रम की संयोजक प्रा. कोमल पदमे थीं। इस अवसर पर प्राध्यापकगण मेघा सोनी, सै. वसीम और मोहित भावसार ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now