खंडवा । डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय खंडवा में सतर्कता सप्ताह का आयोजन 27 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025
तक किया जा रहा है। इसके तहत 28 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अरुण आर. जोशी द्वारा छात्रों को " सतर्कता हम सबकी साझा जिम्मेदारी" शीर्षक पर शपथ ग्रहण कराई गई । छात्रों को इस माध्यम से किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार देश की आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक प्रगति में बाधा होने और इसे मिटाने में सभी नागरिकों के मिलकर कार्य करने ,स्वयं ईमानदारी पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को कायम रखते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में योगदान ,और स्वयं नियम कानून का पालन ,रिश्वत लेने या देने का विरोध और कार्यों में उत्तरदायित्व और जन हित के पालन करने की शपथ दिलाई है । बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं ,प्राध्यापकगण एवं स्टाफ सदस्यों ने शामिल होकर सहभागिता की ।