रामन प्रज्ञा अकादमी द्वारा शिक्षक
पात्रता परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा
डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के अंतर्गत रामन प्रज्ञा अकादमी में बी.एड. विद्यार्थियों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 6 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। कुलसचिव रवि चतुर्वेदी ने बताया कि इसका उद्देश्य निमाड़ के छात्रों को बड़े शहरों की महंगी कोचिंग पर निर्भर हुए बिना गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। कक्षाओं में अनुभवी विशेषज्ञ, मॉडल पेपर, मॉक टेस्ट और डाउट क्लास के माध्यम से तैयारी कराई जाएगी। कुलपति डॉ. अरुण रमेश जोशी ने कहा कि यह पहल ग्रामीण और छोटे शहरों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु सक्षम बनाएगी।