डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस पर संवाद

वाय.टी.एफ. की गतिविधियों से अवगत हुए छात्र-प्राध्यापक


खंडवा। डॉ. सी. वी. रामन विश्वविद्यालय, खंडवा में यंग थिंकर्स फोरम के अंतर्गत एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता फोरम की समन्वयक एवं समाजसेवी सुश्री जाह्नवी चौहान रहीं, और अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अरुण जोशी ने की। फोरम के सदस्य संस्कृति जैन एवं अक्षय यादव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों की सहभागिता रही।


यंग थिंकर्स कॉन्फ्लुएंस - युवाओं का बौद्धिक एवं वैचारिक समागम

मुख्य अतिथि सुश्री जाह्नवी चौहान ने उद्बोधन में फोरम का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों की जानकारी साझा की। फोरम द्वारा 10 से 12 अक्टूबर आयोजित होने वाले कॉन्फ्लुएंस के लिए युवा www.youngthinkersforum.com पर पंजीयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोरम का प्रमुख उद्देश्य बौद्धिक और वैचारिक आधार पर सशक्त युवाओं का निर्माण करना है, ताकि वे समाज और राष्ट्र के योग्य नागरिक बन सकें। इस कड़ी में सांस्कृतिक, शैक्षिक और वैचारिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। वीर सावरकर के ‘चैतन्य राष्ट्र’ की अवधारणा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र की धड़कन उसकी संस्कृति होती है, और युवा वर्ग के भौतिक एवं वैचारिक विकास के लिए फोरम निरंतर कार्यरत है। उन्होंने आगे कहा कि पुस्तक अध्ययन, विचार-विमर्श और बौद्धिक मंथन के माध्यम से स्पष्ट दृष्टिकोण वाले विजनरी युवाओं का निर्माण ही फोरम का लक्ष्य है।


कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलगुरु डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ नवाचार और बौद्धिक गतिविधियों को सदैव बढ़ावा देता आया है। यंग थिंकर्स फोरम के माध्यम से इन प्रयासों में और भी संभावनाएं विकसित होंगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का ध्येय सदैव गुणवत्ता और गतिशीलता के संतुलन को बनाए रखना रहा है।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ. रोहन कुशवाहा, सी.डी.पी.ओ. सुश्री नेहा शुक्ला, डीन डॉ. योगेश महाजन सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now