डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न

डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में 12 से 18 अगस्त 2025 तक एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान शपथ ग्रहण, पोस्टर–स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध, वाद-विवाद, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से छात्रों में जागरूकता फैलाई गई। कुलपति डॉ. अरुण रमेश जोशी और कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी ने रैगिंग को शिक्षा की पवित्रता के लिए हानिकारक बताते हुए सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया। सप्ताहभर के कार्यक्रमों में छात्रों की उत्साही भागीदारी रही और समापन पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।



Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now