डॉ. सी. वी. रामन विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशाल रक्तदान शिविर और कबड्डी–वॉलीबॉल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया और लगभग 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ। कुलपति डॉ. अरुण जोशी, कुलसचिव रवि चतुर्वेदी एवं मुख्य अतिथियों ने रक्तदान को समाजहित का पुनीत कार्य बताया। इसी अवसर पर कुलाधिपति श्री संतोष चौबे ने वनमाली संप्रेषण केंद्र के वीडियो स्टूडियो एवं आईक्यूएसी विभाग का लोकार्पण किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।