जरूरतमंद विद्यार्थियों को अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति देगा विश्वविद्यालय

 डॉ. सी. वी. रामन विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए बडी फॉर स्टडी संस्था के साथ सम्झौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य विश्वविद्यालय के मेधावी एवं आर्थिक रूप से जरूरतमंद विद्यार्थियों को निजी छात्रवृत्ति प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है । इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का चयन अंक प्रतिशत आधारित प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। जिससे योग्य विद्यार्थियों को निष्पक्ष रूप से

आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की स्नातक कंप्यूटर अनुप्रयोग (बीसीए) प्रथम वर्ष की छात्रा श्रेया गुप्ता को संस्था की ओर से साठ हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर कुलगुरु डॉ. अरुण रमेश जोशी ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी। कुलसचिव रवि चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। इस योजना का समन्वयन छात्रवृत्ति प्रभारी मयूर गुप्ताद्वारा किया जा रहा है।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now