नवाचार के तहत छात्रों ने टीम प्रेजेंटेशन में प्रस्तुत किए नए आइडियाज

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में हेकथान 2025 प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई सृजनशीलता

 

खंडवा। डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में नवाचार आधारित प्रेजेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक इंटरनल स्मार्ट हेकथान 2025 था। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता, तकनीकी दक्षता और टीम भावना को विकसित करना था। शिक्षा में हेकथान मैराथन की तर्ज पर नवाचार की एक प्रक्रिया है और विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष इसका आयोजन करता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी ने बताया कि तकनीकी आधार पर छात्रों के नए आविष्कारों के साथ उनके विचारों की खोज और परिकल्पना को दिशा देना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, ताकि छात्र कौशल विकास के साथ नए एप्लीकेशन भी विकसित कर सकें। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों ने टीम के रूप में अपने पीपीटी प्रेजेंटेशन समन्वयकों के मार्गदर्शन में तैयार किए। कुलगुरु डॉ. अरुण जोशी के तकनीकी मार्गदर्शन में हेकथान का सफल आयोजन हुआ।

इस शैक्षिक शोध-आधारित गतिविधि में विश्वविद्यालय की 11 टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से ज्ञान तथा टीम वर्क का प्रदर्शन किया। पैरामेडिकल, कृषि, विज्ञान, बी. एड., कॉमर्स, कला एवं मैनेजमेंट के छात्रों ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। निर्णायकगणों में डॉ. सीमा शर्मा (शोध निदेशक), डीन डॉ. योगेश महाजन, सी.डी.पी.ओ. प्रा. नेहा शुक्ला, डॉ. शशिकांत शर्मा एवं प्रा. संदेश दफ्तरी शामिल रहे, जिन्होंने छात्रों से प्रश्न पूछे और उपयोगी सुझावों के साथ मार्गदर्शन भी दिया।

विजेता टीमों में प्रथम पुरस्कार विज्ञान संकाय को नैनो बबल टेक्नोलॉजी के लिए, द्वितीय पुरस्कार बी. फार्मा. को मोरिंगा  ऑयल से जल शुद्धिकरण के लिए तथा तृतीय पुरस्कार एग्रीकल्चर साइंस की टीम को बायोचार प्रोजेक्ट के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कुलगुरु  डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को व्यावहारिक शिक्षा और नवाचार की दिशा में अग्रसर करते हैं और वे शोध एवं शिक्षा की लंबी दौड़ के लिए तैयार होते हैं। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि हर छात्र अपनी रचनात्मकता की पहचान कर सके और समाज के लिए उपयोगी बन सके। वहीं, कुलसचिव श्री रवि चतुर्वेदी ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे छात्र नई सोच और समर्पण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यह कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास और सामूहिक शक्ति को मजबूत करेगा। कार्यक्रम का समन्वयन प्रा. नितेश मिश्रा द्वारा किया गया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रा. ज्योति गौर ने किया I

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now